रैन बसेरे में मासूम के साथ हैवानियत की कोशिश, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

पिरान कलियर । कस्बे के रैन बसेरे में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अपनी माँ के पास सो रही मासूम बच्ची के साथ एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ का प्रयास किया है। बच्ची के शोर मचाने पर पास सो रही माँ और आसपास के लोग जाग गए।शोर सुनकर गश्त कर रही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और आरोपी हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई।

जानकारी के अनुसार बिहार निवासी एक महिला अपनी बच्ची के साथ पिरान कलियर में आई हुई है।रविवार की रात को वह अपनी बच्ची के साथ रैन बसरे में सो गई। इस बीच एक व्यक्ति बच्ची का पास आकर उससे छेड़छाड़ करने लगा।बच्ची की अचानक आँख खुल गई और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पास सो रही बच्ची की माँ भी जाग गई और आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। इसके साथ ही शोर सुनकर क्षेत्र में गश्त कर रहे चेतक कर्मी मौके पर पहुंचे ओर आरोपी व्यक्ति को अपने साथ थाने ले जाकर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। स्थानीय लोगों ने रैन बसेरे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

सम्बंधित खबरें