किन्नर से शादी करने पर युवक के घरवालों का हंगामा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर के एक युवक ने किन्नर के साथ शादी भी कर ली। इधर परिजनों को इसकी भनक लगी तो शनिवार रात उन्होंने किन्नर के साथ युवक को सिंधी चौराहे के समीप पकड़ लिया। युवक का भाई और पिता उससे घर चलते को कहते रहे, लेकिन युवक बोला मैं उससे प्यार करता हूं, उससे शादी की है। वह मेरी दुल्हनियां है। थोड़ी देर में चौराहे पर हो-हंगामा हो गया। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। लेकिन युवक के साथ किन्नर की शादी से पूरे शहर में चर्चा रही। वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला शांत करा दिया गया है, किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आयी है, तहरीर मिलने वार कार्यवाही की जायेंगी।

सम्बंधित खबरें