नैनीताल । जिले के खैरना बाजार में रविवार को एक युवती ने कपड़े चुराने की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना उस समय हुई जब युवती ने एक प्रतिष्ठित दुकान से लेडीज गर्म कुर्तियां और प्लाजो सेट चोरी किए और फिर मौके से फरार हो गई। दुकान मालिक ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो सारी सच्चाई सामने आई।
रविवार सुबह करीब 11 बजे, एक काले रंग की कार खैरना बाजार की सड़क पर खड़ी थी। कार से एक युवती उतरी और सीधे *मॉडर्न गारमेंट्स एंड बूट हाउस* दुकान में प्रवेश कर गई। दुकान में किसी को न पाकर, उसने काउंटर पर रखे गर्म कुर्तियां और प्लाजो सेट का एक कैरी बैग उठाया और बिना किसी हिचकिचाहट के बाहर दौड़ते हुए कार की ओर बढ़ गई। भागते समय युवती एक बोलेरो से टकराने से बाल-बाल बची, लेकिन उसने किसी तरह कार में सवार होकर वहां से फरार हो गई।
दुकान मालिक ने जब अपनी दुकान में पहुंचकर देखा तो पाया कि काउंटर पर रखा सामान गायब था। इसके बाद उन्होंने दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें युवती को चोरी करते हुए देखा गया। दुकान मालिक ने तुरंत खैरना चौकी पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और युवती की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। हालांकि, फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपित युवती को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।