पौड़ी गढ़वाल के हलसी गांव में गुलदार के हमले से महिला की मौत, इलाके में दहशत

खबर शेयर करें -

पौड़ी। जिले के द्वारीखाल ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत जवाड़ के हलसी गांव में गुलदार के हमले से 34 वर्षीय महिला लता देवी पत्नी जयवीर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है।

घटना रविवार शाम की है, जब लता देवी अपने घर के समीप खेत में बकरियां चरा रही थीं। ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान राजेश मियां के अनुसार, झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े, लेकिन तब तक लता देवी की मौत हो चुकी थी। मृतका की गर्दन पर गहरे घाव के निशान पाए गए।

इस हृदयविदारक घटना के बाद ग्राम पंचायत जवाड़ के अलावा बिस्ताना, कांडाखाल, बनाली, पल्ला, बिरमोली, बड़ेथ, सुंडल, उडियारी, दीवा सहित अन्य आसपास के गांवों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों में गुलदार के आतंक से खेती-बाड़ी व पशु चराने में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।

वन विभाग और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। ग्रामीणों को कहा गया है कि वे समूह में ही खेतों में जाएं और सतर्क रहें ताकि भविष्य में इस तरह की घटना से बचा जा सके। वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे।

सम्बंधित खबरें