
हरिद्वार। हरदोई निवासी एक फैक्ट्री कर्मचारी की पत्नी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। पति-पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ हरिद्वार से हरदोई जाने के लिए निकले थे। पत्नी संदिग्ध परिस्थतियों में पति व बच्चों को छोड़कर वहां से निकल गई। कुछ देर बाद बहादराबाद क्षेत्र में पुल पर अपना मोबाइल छोड़कर उसने गंगनहर में छलांग लगा दी। जल पुलिस के गोताखोरों ने काफी तलाश की, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया। घटना का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम पूर्वा, जिला हरदोई (उत्तर प्रदेश) निवासी लखन कुमार सिडकुल क्षेत्र की एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। वह पिछले कुछ समय से डैंसो चौक के पास किराये में परिवार सहित रह रहा था। मंगलवार को वह पत्नी सरिता और दोनों बच्चों के साथ हरदोई स्थित पैतृक गांव जाने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचा। रेलवे स्टेशन पर अचानक उसकी पत्नी सरिता कहीं लापता हो गई। लखन लगातार सरिता के मोबाइल पर काल करता रहा, लेकिन काल रिसीव नहीं हुई।