मूसलाधार बारिश से घाट पनार व पिथौरागढ़ एनएच बंद, कई वाहन फंसे

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। बुधवार शाम घाट सिंगदा क्षेत्र में आधे घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। बारिश से घाट पनार एनएच कई जगह बंद हो गया। जिस कारण एनएच के दोनों और कई वाहन व यात्री फंस गए। बारिश के पानी के साथ भारी मात्रा में मलवा पहाड़ी से सड़क में आ गया ।इसके अलावा सिंगदा में मदन होटल के पास मलवे से टनकपुर – पिथौरागढ़ एनएच बंद हो गया, जिससे कई वाहन फंस गए।

वहीं एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए एनएच के अधिकारियों को एनएच खोलने के निर्देश दिए। एनएच खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है । वहीं लंबे समय बाद हुई बारिश से लोगों ने घाटी वाले क्षेत्रों में गर्मी से राहत की सांस ली मात्र आधे घंटे की तूफानी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए । वहीं एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया जल्द एनएच को यातायात के लिए सुचारु कर दिया जाएगा मशीने एनएच खोलने में लगा दी गई है।

सम्बंधित खबरें