मौसम : मैदानी इलाकों में घना कोहरा, पहाड़ों पर बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

खबर शेयर करें -

देहरादून। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी मैदानी इलाकों में घने कोहरे की आशंका जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 31 दिसंबर को ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। इन क्षेत्रों में ठंड बढ़ने के कारण शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी। इसके अलावा, देहरादून के निचले इलाकों में भी सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है और कुछ इलाकों में अच्छी धूप भी देखने को मिल सकती है।

नए साल की शुरुआत के साथ प्रदेशभर में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जनवरी से 3 जनवरी तक उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, 4 और 5 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड में और वृद्धि हो सकती है।

सोमवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस ठंडी के बीच, लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है, खासकर घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं के खतरे को देखते हुए।

सम्बंधित खबरें