हल्द्वानी। मानसून की शुरुआती बारिश में ही नगर निगम और लोनिवि के दावे पानी में बह गए। आज शनिवार दोपहर हुई झमाझम बारिश ने ड्रेनेज और सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश के चलते नालियों की गंदगी सड़क पर बहने लगी। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
वहीं, शुक्रवार को हुई बारिश से शनि बाजार का नाला उफान पर आने से पानी सड़क से बहते हुए वार्ड 59 में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, जोशी विहार और चौधरी काॅलोनी के कई घरों और दुकानों में घुस गया जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद रईस अहमद गुड्डू ने जलभराव की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दी। नगर निगम के अधिकारियों ने नाले की जल्द ही सफाई कराने का आश्वासन दिया। रईस अहमद ने बताया कि नगर निगम की ओर से नाले की अधूरी सफाई की गई थी जिस कारण तेज बारिश में नाले का पानी ओवरफ्लो होकर वार्ड में घुस गया। उन्होंने बताया कि स्वामी विहार, चौधरी कॉलोनी और आम का बगीचा की ओर जाने वाली सड़क पर रोड़ी बिछाने के बाद काम बंद कर दिया गया है। बरसात में सड़क पर बिछाई गई रोड़ी बहकर नालियों में भर गई है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र नाले-नालियों की सफाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।