धारचूला। भारत-चीन सीमा पर स्थित छियालेख चेक पोस्ट पर स्थानीय वाहनों को रोके जाने और बाहरी वाहनों को अनुमति देने पर रं कल्याण संस्था शाखा के सदस्यों ने विरोध जताया है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
संस्था के संरक्षक अशोक सिंह नबियाल के नेतृत्व में शुक्रवार को लोग उपजिलाधिकारी मंजीत सिंह से मिले। उन्होंने छियालेख चेक पोस्ट पर आईटीबीपी की ओर से दारमा, व्यास, चौदास और धारचूला के वाहनों को रोके जाने का विरोध किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की तरह ही आधार कार्ड दिखा कर व्यास क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति देने की मांग उठाई। उपजिलाधिकारी ने कहा कि इससे पूर्व धारचूला के स्थानीय वाहनों को इनर लाइन परमिट की आवश्यकता नहीं थी। उन्हें केवल आधार कार्ड दिखाकर प्रवेश की अनुमति थी। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की रोकटोक से युवाओं के रोजगार पर असर पड़ेगा। बाद में इस संबंध में हुई बैठक में आईटीबीपी के अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों से वार्ता की जा रही है। बैठक में संस्था के अध्यक्ष दीपक रोंकली, दिनेश चलाल आदि मौजूद रहे।
धारचूला के एसडीएम मंजीत सिंह ने कहा कि इस संदर्भ में संस्था और आईटीबीपी के साथ बैठक कर समस्या का समाधान किया जा रहा है।