देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन विभाग स्केलर भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। अब चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा, जिसके बाद आयोग अंतिम चयन सूची वन विभाग को सौंपेगा।
आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने जानकारी दी कि स्केलर पदों के लिए इस वर्ष 15 मई से 20 जून के बीच उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में शारीरिक मापजोख और दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों के लिए 25 अगस्त को लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसकी उत्तर कुंजी 9 सितंबर को जारी की गई थी।
उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद आयोग ने विज्ञापित पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में प्रोविजनल परिणाम जारी किया है। सचिव ने स्पष्ट किया कि यह अंतिम चयन परिणाम नहीं है। चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के बाद ही अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।