हल्द्वानी । उत्तराखंड के लोक गायक प्रहलाद मेहरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में अंतिम सांस ली।प्रहलाद मेहरा कुमाऊं के प्रसिद्ध लोक गायक थे, जोलगातार कुमाऊं की संस्कृति को आगे बढ़ने का काम कर रहे थे। ऐसे अचानक उनके निधन से लोक कलाकार बेहद दुखी है।
प्रह्लाद मेहरा के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी समेत अन्य लोगों ने दुख प्रकट किया है, प्रहलाद मेहरा के निधन से पूरे राज्य भर में शोक की लहर है।