
देहरादून। डीजे की आवाज कम कराने पहुंचे दो पुलिसकर्मियों के साथ लोगों ने मारपीट की। घटना 14 अप्रैल की रात हर्रावाला क्षेत्र की है, जब जागरण के दौरान तेज डीजे की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में एक कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी गई, जबकि दूसरे पुलिसकर्मी के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून के हर्रावाला इलाके के एक मंदिर में जागरण का आयोजन चल रहा था, जिसमें देर रात तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। इसकी शिकायत एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर की। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पांच दिन की बेटी तेज आवाज से परेशान हो रही है।
शिकायत मिलने पर हर्रावाला चौकी से कांस्टेबल आशीष राठी और मंजीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डीजे संचालक विपुल को आवाज कम करने को कहा, जिसके बाद आवाज कुछ समय के लिए कम कर दी गई। लेकिन पुलिस के जाने के बाद डीजे की आवाज फिर से तेज कर दी गई।
शिकायतकर्ता ने दोबारा 112 पर कॉल कर शिकायत की। इस पर दोनों पुलिसकर्मी फिर से मौके पर पहुंचे और डीजे की आवाज कम करने की हिदायत दी। आरोप है कि इस बार डीजे चला रहे गोलू, सागर और निक्कू समेत जागरण समिति से जुड़े अनिल, सौरव, अंकित पासवान और विनय पासवान ने पुलिस से बहस शुरू कर दी।
बहस के बाद स्थिति बिगड़ गई और भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि कांस्टेबल आशीष राठी के सिर पर किसी अज्ञात वस्तु से वार किया गया, जिससे वह घायल हो गए और सिर से खून बहने लगा। वहीं कांस्टेबल मंजीत सिंह की वर्दी फाड़ दी गई।
हर्रावाला चौकी प्रभारी साहिल वशिष्ठ ने बताया कि कांस्टेबल आशीष राठी की तहरीर पर गोलू, सागर, निक्कू, अनिल, सौरव, अंकित पासवान, विनय पासवान समेत अन्य अज्ञात पुरुषों और महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सभी सात नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।