यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण: एसआईटी ने मुख्य आरोपी खालिद के घर पर रात में दी दबिश,खंगाले दस्तावेज

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तरीय पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी ने मुख्य आरोपी खालिद के सुल्तानपुर स्थित घर पर दो बार दबिश दी। पहले दिन में टीम ने उसके परिजनों से पूछताछ कर अहम जानकारियां जुटाईं। इसके बाद रात को दोबारा गांव पहुंचकर कई दस्तावेज खंगाले। रात को ही टीम वापस देहरादून लौट गई।

खालिद ने ही परीक्षा के दौरान पेपर की कुछ फोटो लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर भेजीं थीं। खालिद को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसी कड़ी में एसआईटी जट बहादरपुर गांव के उस स्कूल भी पहुंची, जहां परीक्षा सेंटर बनाया गया था। यहीं से प्रश्नपत्र लीक होकर बाहर आया था। टीम ने स्कूल प्रशासन और स्टाफ से कई घंटे तक गहन पूछताछ की।

इस दौरान स्कूल मालिक, क्लर्क और परीक्षा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से पेपर की सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षा के दिन हुई गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी को संदेह है कि पेपर के कुछ प्रश्न बाहर भेजने में अंदरूनी लोगों का हाथ हो सकता है। यही कारण है कि टीम बार-बार संबंधित लोगों से पूछताछ कर क्रॉस वेरिफिकेशन कर रही है। जांच अधिकारी डिजिटल साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डाटा खंगालने में जुटे हैं। एसआईटी इंचार्ज जया बलोनी ने बताया कि खालिद मलिक के परिजनों से पूछताछ की गई है।

दिन में कई सदस्य घर पर नहीं मिले, इसलिए रात को फिर उसके घर जाकर सबसे पूछताछ की गई। घर की तलाशी ली गई है। अहम दस्तावेज खंगाले गए हैं और कई दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। साथ ही जिस स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, वहां भी स्टाफ से पूछताछ की गई है।

सम्बंधित खबरें