बाजपुर। नगर स्थित एक सर्राफ की दुकान से आभूषण चोरी के शक में लोगों ने दो महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
बुधवार को नगर स्थित एक सर्राफ की दुकान पर दो महिलाएं पहुंचीं। उन्होंने आभूषण खरीदने की बात कही। इससे पहले भी दोनों महिलाएं एक ज्वैलर्स के पास गई थीं। संदेह होने पर उक्त ज्वैलर्स ने अपने अन्य सहयोगियों को सचेत कर दिया। साथ ही पुरानी वीडियो देखकर अपने ग्रुप में डाल दी जिस पर महिलाओं की पहचान हो गई।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों ने महिलाओं को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बाद में सर्राफा एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली में एसएसआई विनोद फर्त्याल से मिला।
सर्राफ विकास गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2022 और 2023 में शहर के कई ज्वैलर्स शॉप से आभूषण चोरी हुए थे। सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई तस्वीरों से आरोपी महिलाओं को पहचान कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
उन्होंने पुलिस कार्रवाई की मांग की है। वहां विशेष जैन, विनय गर्ग, बिणु जैन, राजेश जैन, गोपाल वर्मा, अमर सिंह, प्रीति, मन्नी, अंकुश आदि मौजूद रहे।