पीसीएस की मुख्य परीक्षा में उत्तराखंड से संबंधित होंगे दो प्रश्न पत्र, सरकार ने दी मंजूरी

खबर शेयर करें -

देहरादून। पीसीएस भर्ती परीक्षा को मंजूरी देने के साथ ही प्रदेश सरकार ने मुख्य परीक्षा के नए पाठ्यक्रम पर मुहर लगा दी है। मुक्य परीक्षा में अब उत्तराखंड से संबंधित दो प्रश्न पत्र होंगे। लोक सेवा आयोग ने पाठ्यक्रम तैयार कर शासन को भेजा था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी के साथ ही पीसीएस भर्ती की परीक्षा की विज्ञप्ति भी जारी हो गई।

मुख्य परीक्षा में उत्तराखंड से संबंधित दो प्रश्न पत्र शामिल करने की मांग कर रहे भाजपा नेता रवीन्द्र जुगरान ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस संबंध में मांग पत्र सौंपा था। उनकी पहल पर शासन और आयोग के मध्य दो दौर की बैठक के बाद सहमति बनी। शासन ने लोक सेवा आयोग को पाठ्यक्रम बनाने के निर्देश दिए।

आयोग ने लगभग तीन सप्ताह पूर्व पाठ्यक्रम शासन को भेज दिया था। कार्मिक विभाग ने मुख्यमंत्री को अनुमोदन के लिए फाइल भेजी। राज्य गठन के बाद से ही अब तक पीसीएस के जितने भी बैच निकले हैं उनमें उत्तराखंड के सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के चयन का प्रतिशत बहुत कम रहा है। उत्तराखंड से संबंधित दो प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम में शामिल होने के बाद उत्तराखंड के अभ्यर्थ

सम्बंधित खबरें