महाकुंभ जा रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत,कई लोग गाड़ी के नीचे दबे,19 घायल

खबर शेयर करें -

प्रयागराज । महाकुंभ जाने वाले वाहनों के साथ हादसे का सिलसिला थम नहीं रहा है। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में तूफान गाड़ी ने एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो 20 फीट ऊपर तक हवा में उछल गया। टक्कर लगने के बाद तूफान गाड़ी भी हवा में उड़ते हुए ऑटो के ऊपर जा गिरी, जिससे ऑटो में सवार लोग गाड़ी के नीचे दब गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।हादसे के वक्त गाड़ी में 13 लोग और ऑटो में आठ लोग सवार थे. घायल लोगों का संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार, रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के तमारा मुकुंदपुर से आठ लोग एक ऑटो में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। ऑटो नेशनल हाईवे-30 पर गढ़ तक ही पहुंचा था, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार महाराष्ट्र की तूफान गाड़ी ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।

ऑटो में सवार एक व्यक्ति ने बताया कि टक्कर के बाद ऑटो 20 फीट ऊंचा हवा में उछल गया। फिर गाड़ी भी हवा में उड़ते हुए ऑटो के ऊपर जा गिरी। इससे ऑटो बुरी तरह से दब गया। ऑटो और तूफान में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान ऑटो और तूफान में सवार एक-एक शख्स ने दम तोड़ दिया।

मामले में पुलिस का कहना है कि तूफान गाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घायलों की हालत फिलहाल ठीक है।

सम्बंधित खबरें