हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है। जहां दो नाबालिग लड़कियां आपस में शादी करने को लेकर कोतवाली पहुंची। दोनों ने पुलिस से शादी करने की अनुमति देने की मांग की। पुलिस भी दोनों की कहानी सुनकर दंग रह गई। पुलिस ने दोनों के परिजनों से संपर्क कर कोतवाली बुलाया। मुश्किल से दोनों को समझाया और परिजनों के सुपुर्द कर घर भेज दिया।जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर के एक मोहल्ले में रहने वाली किशोरी कुछ समय पहले अपने परिवार के साथ पिरान कलियर गई थी, जहां उसकी मुलाकात सहारनपुर निवासी एक लड़की से हुई। दोनों नाबालिगों के बीच दोस्ती हो गई और नजदीकियां बढ़ने लगीं। फोन पर मैसेज व कॉल के जरिये बातें होने लगी। हद तो तब हो गई जब सहारनपुर निवासी किशोरी ज्वालापुर पहुंच गई। दोनों लड़कियां ज्वालापुर कोतवाली जा पहुंची, जहां पुलिस अधिकारी ने उनसे बातचीत की तो वह भी हैरान रह गए।
दोनों कहा कि वह एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं और एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकती हैं। वह शादी करना चाहती हैं। इसके लिए उन्हें अनुमति दी जाए। पुलिस ने तुरंत दोनों के परिजनों को कोतवाली बुलाया। उनके सामने ही दोनों किशोरियों को समझाया। तब जाकर वह मान गई और अपने परिजनों के साथ लौट गई। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार का कहना है कि दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।