लड़ते हुए रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे दो हाथी, पांच मिनट तक ट्रेन रोकी, वन कर्मियों ने दोनों को खदेड़ा

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश। दो हाथी आपस में लड़ते हुए मोतीचूर स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंच गए। सूचना मिलने पर वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को अलग-अलग दिशा में जंगल की ओर खदेड़ दिया। इस दौरान करीब पांच मिनट तक ट्रेन को रोकना पड़ा।

मामला राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज का है। जानकारी के अनुसार रेंज के कोयलपुरा में दो नर हाथियों के बीच संघर्ष हो गया। हाथी लड़ते हुए रेलवे ट्रैक किनारे आ गए। इस दौरान देहरादून से इलाहाबाद जा रही लिंक एक्सप्रेस को रोकना पडा। करीब पांच मिनट रुकने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

डिप्टी रेंजर दिनेश दुमरियाल वनकर्मियों की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और दोनों हाथियों को अलग-अलग दिशा में खदेड़ दिया। रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि दोनों हाथी मोतीचूर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे आ गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों हाथी को हल्की खरोंचे आई है। रेंज अधिकारी ने बताया कि हाथी फिर से रेलवे ट्रैक पर न आ जाए इसके लिए वनकर्मियों की टीम लगातार रेलवे ट्रैक के किनारे निगरानी गश्त कर रही है।

सम्बंधित खबरें