देहरादून में पुरानी रंजिश के चलते 11 वर्षीय बच्चे की हत्या, दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

देहरादून । 11 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

11 जनवरी को सेलाकुई के पीठ वाली गली से एक 11 साल का बच्चा अरमान गायब हो गया था। बच्चे के परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन जब वह नहीं मिला तो 14 जनवरी को सेलाकुई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक बच्चा एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने इस व्यक्ति की पहचान अरबाज के रूप में की।

पुलिस ने अरबाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने दोस्त सोहेल के साथ मिलकर बच्चे की हत्या की है और शव को सुद्धोवाला के जंगल में फेंक दिया है। पुलिस ने अरबाज की निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने सोहेल को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बच्चे को जानते थे और पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने यह वारदात को अंजाम दिया।

सम्बंधित खबरें