ऊधमसिंहनगर में हनीट्रैप कर रिटायर्ड शिक्षक को ब्लैकमेल करने वाले यूट्यूब पति-पत्नी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

ऊधमसिंहनगर। रिटायर्ड शिक्षक को हानि ट्रिप में ब्लैकमेल करने वाले पति पत्नी गिरफ्तार हुए हैं ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा कोतवाली खटीमा क्षेत्र से हनीट्रैप कर जबरन पैसा वसूली करने वाले वाले पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने एक रिटायर्ड शिक्षक पंडित को अपने घर पर पूजा पाठ के लिए बुलाकर हैनी ट्रैप में फंसाया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक 23 अक्तूबर को जगदीश चन्द्र जोशी ने थाना खटीमा में तहरीर दी गयी। जिसमें उसने आरोप लगाया कि अपने आपको को पत्रकार बताने वाले वैभव अग्रवाल व बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कालौनी वार्ड न0-17 खटीमा ने उसके साथ धोखाधड़ी की। दोनों आरोपियों ने जगदीश चंद्र जोशी को पूजा पाठ के लिये अपने घर पर बुलाया। यहां दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर उन्हें बेहोश किया और बेहोश होने पर दोनों पति पत्नी द्वारा उनकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाई गई और उनकी फोटो व वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी।

सम्बंधित खबरें