
मध्य प्रदेश । प्रयागराज कुंभ स्नान कर लौटते समय सड़क हादसा हुआ है मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर आई है. यहाँ एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने मिनी बस यानी ट्रैवलर को टक्कर मार दी। इस हादसे में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक़, हादसा जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर सिहोरा कस्बे के पास नागपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे पर हुआ है। हादसा सुबह लगभग 8:45 बजे हुआ है। मंगलवार को आंध्र प्रदेश के रहने वाले लोग प्रयागराज महाकुम्भ का दर्शन कर जबलपुर होते हुए वापस आंध्र प्रदेश लौट रहे थे। सभी ट्रैवलर गाड़ी में सवार थे। जैसे ही ट्रैवलर सिहोरा तहसील के नजदीक मोहला और बरगी के बीच पहुंची। वहां सामने से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैवलर को टक्कर मार दी।