हल्द्वानी। अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि बेटी घायल हो गई। पुलिस ने उसे एसटीएच भर्ती कराया है।
गुरुवार शाम रूद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग में हादसा हुआ है। चौकी प्रभारी टीपी नगर दीपक बिष्ट के मुताबिक गुरुवार को टांडा जंगल मे कार संख्या यूके 06 बीडी 9333 में सवार होकर तीन लोग रुद्रपुर से हल्द्वानी होते हुए नैनीताल जा रहे थे, कि कार सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई।
हादसे में रुद्रपुर के वार्ड नं० 05 खेड़ा निवासी जहूर अहमद (50 वर्ष) पुत्र हबीब, राशिदा (48 वर्ष) पत्नी जहूर अहमद की मौत हो गई। के रूप में हुई है,जबकि उनकी पुत्री निदा ( 24 वर्ष ) घायल हो गई । पुलिस ने घायल को अस्पताल काटाउपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया।