ऋषिकेश। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर 14 फरवरी को नगर निगम सभागार में होने वाली बैठक का ट्रांसपोर्टर बहिष्कार करेंगे। यह बैठक गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में होनी है। ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि जब तक बिना परमिट की संचालित रोडवेज बसों को संचालन बंद नहीं होता है ट्रांसपोर्टर यात्रा प्रशासन की किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे।
टीजीएमओसी, जीएमओयू, यातायात एवं पर्यटन विकास सहकारी संघ, रूपकुंड पर्यटन विकास समिति, गढ़वाल मंडल बहुद्देशीय पौड़ी के पदाधिकारियों की टीजीएमओसी के सभागार में बैठक की गई। अध्यक्षता करते हुए टीजीएमओसी के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी ने कहा कि परिवहन कंपनियों को परिवहन विभाग की ओर से पर्वतीय मार्गों पर स्टेज कैरिज के परमिट दिए गए हैं। स्टेज कैरिज के परमिट पर ही पर्वतीय मार्गों पर अलग-अलग कंपनियों की बसों का संचालन किया जा रहा है।
एसटीए और आरटीए की बैठकों में लिए गए निर्णय के आधार पर व्यक्तिगत वाहन स्वामी को परमिट दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। इस नियम के विपरीत रोडवेज की बसों का देहरादून ऋषिकेश चमियाला, देहरादून ऋषिकेश पौड़ी, देहरादून ऋषिकेश पांडुकेशर सहित अन्य रूटों पर बिना परमिट संचालन किया जा रहा है। प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है, लिहाजा यात्रा प्रशासन की ओर से 14 फरवरी को होने वाली बैठक का बहिष्कार करेंगे। बैठक में हिम्मत सिंह रावत मनोज ध्यानी, अनिल बरगली, हर्ष रावत, देवेंद्र रावत, त्रिलोक भट्ट, जसपाल भंडारी, विनोद प्रसाद भट्ट, दयाल सिंह, खिलानंद, सुंदर राणा, अनिल रावत, अनुवीर राणा आदि उपस्थित रहे।