हल्द्वानी। शुक्रवार को एक बार फिर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। पेडों के कटान के चलते रोड़वेज चौराहा से कालाढुंगी चौराहा तक वाहनों की आवाजाही प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त प्रकार के बड़े वाहनों को नारिमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौला रोड़ होते हुये अपने गन्तव्य को जायेंगे।
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन-
तिकोनिया से वर्कशाप लाईन होते हुये ताजचौराहा होते हुये गौलापुल से अपने गन्तव्य को जायेगे। नैनीताल कॉपरेटिव बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा से जेल रोड़ होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे। रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली एवं रामपुर रोड़ ओर जाने वाले समस्त प्रकार की बसें रोड़वेज पूर्वीगेट से ताज चौराहा होते हुये गौलापुल से अपने गन्तव्य को जायेगे।
रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से संचालित होने वाली इन्टर सिटी बसे रोडवेज से नैनीताल बैक होते हुये, अल्मोड़ा अर्बन बैंक से अपने गन्तव्य को जायेगे। नैनीताल बैंक तिराहा से सिन्धी चौराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।