हल्द्वानी में ठेला फड़ वालों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कुमाऊं कमिश्नर से मिले व्यापारी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । ठेला फड़ वालों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर युवा नेता हेमन्त साहू ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत मुलाक़ात कर ठोस कार्यवाही की मांग रखी । ठेला कारोबारियों ने बताया ठंडी सड़क व डिग्री कॉलेज के पास से उनके ठेले को हटा दिया गया है जिसे उनके सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जल्द समस्या के समाधान का भरोसा दिया है पुलिस द्वारा की गई दंडरात्मक कार्रवाई पर भी कार्रवाई का भरोसा दिया है युवा नेता हेमन्त साहू ने कहाँ जल्द से जल्द ठेला गरीबों को रोजगार मिले ताकि उनके परिवारों भुखमरी जैसी हालात न बने ।भूप्पी सिंह संपत कुमार  दिलीप कश्यप कैलाश चंद्रनाथलेखराज कश्यप गोविन्द जोशी दुर्गा प्रसाद कश्यप देवेंद्र जलाल समेत तमाम लोग थे।

सम्बंधित खबरें