मसूरी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कैंपटी फॉल में उफान से पर्यटक सहमे

खबर शेयर करें -

मसूरी। रविवार को मसूरी क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। खासकर कैंपटी फॉल क्षेत्र में बारिश ने एकाएक आफत का रूप ले लिया। दोपहर बाद करीब तीन बजे झरना अचानक उफान पर आ गया। भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर झरने के पानी के साथ बहकर नीचे आ गए, जिससे स्थिति खतरनाक हो गई।

झरने का रौद्र रूप देखकर वहां मौजूद पर्यटक और दुकानदार घबरा गए। कैंपटी फॉल के पास मौजूद कई दुकानों में सड़क का पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ा। साथ ही, मलबे और पत्थरों के कारण त्यूणी-मलेथा हाईवे भी लगभग आधे घंटे तक बाधित रहा।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए पर्यटकों को झरने के आसपास जाने से रोक दिया। झरने के किनारे मौजूद पर्यटकों को पुलिस ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। झरने के जलस्तर में अचानक वृद्धि को देखते हुए कैंपटी थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने खुद मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि बारिश से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है और पर्यटकों को समय रहते झरने से दूर कर दिया गया था।

बारिश के बाद पहाड़ी से आया मलबा हाईवे पर जमा हो गया था, जिसे जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया। प्रशासन ने साफ किया है कि ऐसे हालात में पर्यटकों को सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन की मदद ली जाए।

गौरतलब है कि कैंपटी फॉल मसूरी का प्रमुख पर्यटन स्थल है और रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक वहां मौजूद थे। समय पर प्रशासन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की गई है कि भारी बारिश के दौरान झरनों या नालों के आसपास जाने से बचें।

सम्बंधित खबरें