कैंची मेले में कड़ा पहरा…ड्रोन और सीसीटीवी से कड़ी निगरानी, ऐसा रहेगा सुरक्षा घेरा

खबर शेयर करें -

15 जून को आयोजित होने वाले कैंची धाम स्थापना दिवस मेले की तैयारियों का आज एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड वी. मुरुगेशन ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यापक जायजा लिया। उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र रिधिम अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान एडीजी सबसे पहले कैंची धाम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल, प्रमुख ट्रैफिक मार्गों और संभावित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की सूक्ष्म समीक्षा की।

निरीक्षण उपरांत आयोजित समीक्षा गोष्ठी में एसएसपी नैनीताल ने अब तक की गई तैयारियों की प्रस्तुति दी। इस दौरान एडीजी ने कई अहम निर्देश जारी किए, जिनमें निम्न बिंदु शामिल हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी। मंदिर समिति व आयोजकों के साथ समन्वय बैठक कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

भीड़ नियंत्रण के लिए वालंटियर्स की तैनाती की जाए तथा श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के अनुसार मंदिर में प्रवेश और निकासी को नियंत्रित किया जाए।

कंट्रोल रूम एवं निगरानी प्रणाली को प्रभावी बनाया जाए। ड्यूटी नियंत्रण कक्ष में जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती हो।

सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के माध्यम से 24×7 रियल-टाइम निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सोशल मीडिया निगरानी सेल को सक्रिय रखा जाए तथा अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई हो।

सम्बंधित खबरें