मानदेय बढ़ाने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हल्ला बोल

खबर शेयर करें -

ऊधमसिंह नगर। मानदेय बढ़ाने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन जारी है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जिले के अन्य स्थानों से भी पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरना प्रदर्शन को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी अपना समर्थन दिया।

विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों बीते कई दिनों से हड़ताल पर हैं और जिले भर में जगह जगह धरना प्रदर्शन किये जा रहे हैं। शुक्रवार को जिले भर के कई स्थानों से आंगनबाड़ी वर्करों ने गांधी पार्क पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। इस दौरान समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधायक राजकमार ठुकराल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। इस दौरान इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि जब तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगें पूरी नहीं की जाती तब तक आंगनबाड़ी कार्यक्रम एवं बीएलओ ड्यूटी का बहिष्कार जारी रहेगा।


इस दौरान मीरा बोस, बबली विश्वास, नीरू, हंसा लोहनी, उर्मिला मिश्रा, सभद्रता, आरती, शर्मिला, आशा,माधुरी, निशा, रेहाना, मुनीजा, तबस्सुम, संध्या सक्सेना, नीलम, राखी, रेखा, पार्वती, शकुंतला, रचना, शिवानी, हीरा बोस, नीरू, हंसा लोहनी, उर्मिला मिश्रा, आरती कुंवर, शर्मिला, आशा, बबली विश्वास, सीमा पाल, हिना, प्रोनोति विश्वास, कंचन चौहान, खुशबू कन्नौजिया, सुषमा सैनी, सुनीता, रेखा, रेनू, सीमा, विमला, शांति, इशरत जहां, सरोज, हेमलता, उर्मिला पाल, गीता, सीता, सुमन, ज्योति, रियाज बानो, मंजीत सहित कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद थीं।

सम्बंधित खबरें