हरिद्वार। सुसाडी गांव के किसान सुधीर कुमार ने बैंक द्वारा किए जा रहे प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले उन्होंने बैंक प्रबंधक और दो कर्मचारियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।
पुलिस के अनुसार, सुधीर कुमार ने यूनियन बैंक से लिया हुआ ऋण चुकाने में असमर्थ था। बैंक प्रबंधक और दो कर्मचारी लगातार उस पर ऋण वसूली का दबाव बना रहे थे, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। इसी परेशानी के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया।
पीड़ित ने अस्पताल में भर्ती होने के दौरान दिए गए अपने बयान में बैंक कर्मचारियों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने इस मामले में बैंक शाखा प्रबंधक और दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।