शाम चार बजे तक नैनीताल में सबसे कम, लालकुआं में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी – काठगोदाम के मेयर के चुनाव में शाम 4:00 बजे तक 51.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। उधर निकाय चुनाव में जिले भर के मतदान स्थान पर अब भी मतदान शांतिपूर्वक जारी है। शाम 4:00 बजे तक नगर पालिका परिषद नैनीताल के लिए 44.17 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद रामनगर के लिए 51.98, नगर पालिका परिषद भवाली के लिए 55.78, नगर पालिका भीमताल के लिए 56.02, नगर पालिका कालाढूंगी के लिए 58% और नगर पंचायत लालकुआं के लिए 68.01% मतदान हुआ।

आयुक्त दीपक रावत ने सुबह प्रान्तीय खण्ड लोनिवि नैनीताल के पोलिंग बूथ पर अपना मतदान किया। इसके बाद दीपक रावत एवं डीआईजी डा. योगेन्द्र रावत द्वारा संयुक्त रूप से राजकीय इन्टर कालेज बनभूलपुरा, एचएन इन्टर कालेज, महर्षि स्कूल एवं नगर निगम इन्टर कालेज काठगोदाम के पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

आयुक्त ने कहा कि कुमाऊं मण्डल के सभी जनपदों में पोलिंग शान्ति से चल रही है, कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्हां ने कहा मण्डल के सभी नागरिक बिना किसी भेदभाव से मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।

सम्बंधित खबरें