अल्मोड़ा। अंधड़ से जगह-जगह पेड़ गिरने से जनजीवन प्रभावित रहा। पेड़ गिरने से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच सहित करबला-अल्मोड़ा सड़क बंद रही। सड़क पर जाम लगा रहा और यात्री घंटों फंसे रहे। वहीं, लाइन पर पेड़ गिरने से दौलाघाट, जागेश्वर, भिकियासैंण, धौलादेवी सहित आधे नगर में बिजली आपूर्ति ठप रही।
जिले के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को अंधड़ से पेड़ गिरने से विभिन्न सड़कों पर आवाजाही थम गई। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच पर फलसीमा के पास पेड़ गिर गया और आवाजाही ठप हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने पेड़ हटाया। डेढ़ घंटे बाद आवाजाही शुरू होने से सभी ने राहत महसूस की।
करबला से अल्मोड़ा नगर को जोड़ने वाली सड़क पर पेड़ गिरने से आवाजाही ठप रही। एक घंटे बाद फायर सर्विस की टीम ने पेड़ हटाकर आवाजाही शुरू कराई। पेड़ गिरने से नगर के माल रोड, चीनाखान के साथ ही जिले के धौलादेवी, दौलाघाट, जागेश्वर, मनान सहित अन्य हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप रही। यूपीसीएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह पेड़ हटाकर एक से दो घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल की। हालांकि जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
पेड़ गिरने से पंचायत घर क्षतिग्रस्त
धौलादेवी विकासखंड के महरा गांव में अंधड़ से पेड़ गिरने से पंचायत घर क्षतिग्रस्त हो गया। छत और दीवारें ध्वस्त होने से पंचायत घर के भीतर रखा सामान बर्बाद हो गया। ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र जोशी ने बताया कि बृहस्पतिवार को राजस्व उपनिरीक्षक मनोज पेटशाली ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया।