उत्तर प्रदेश । अयोध्या सरयू नदी में स्नान करने गए तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। 6 युवक नदी में स्नान कर रहे थे। जब कुछ डूबने लगा तो उसकी जान बचाने में एक के बाद एक तीन युवक डूब गए हैं। डूब कर मरने वाले ये तीनों युवक कानपुर के हैं। इनके नाम प्रियांशु सिंह, हर्षित अवस्थी और रवि मिश्रा है। 6 दोस्त कानपुर से अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने आए थे।
सभी साथी शनिवार की शाम अयोध्या पहुँचे थे। नाका स्थित एक धर्मशाला में रुके थे। सुबह सभी स्नान करने आये थे। स्नान करने के बाद राम लला के दर्शन करने की योजना थी। बचे हुए तीन दोस्तों ने बताया कि रवि सबसे पहले डूबने लगा। उन्हें बचाने के चक्कर मे हर्षित व प्रियांशु गए और तीनों डूब गए। घटना की सूचना पर 10 मिनट के भीतर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जल पुलिस पहुँच गयी थी। 30 मिनट तक चले रेस्कयू अभियान में तीनों डूबे युवकों का शव बरामद कर लिया गया।