
नैनीताल। मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल अनामिका ने आज त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण के मतदान के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्ला रामगढ़ स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया, मतदाताओं की सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है।
सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इससे पहले मुख्य विकास अधिकारी ने आधा दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।