बालगृह से तीन बच्चे फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। जिले के रोशनाबाद स्थित राजकीय बालगृह से तीन बच्चे फरार हो गए। ये बच्चे सोमवार को स्कूल गए थे, लेकिन जब सभी बच्चे वापस लौटे तो तीन बच्चे ग़ायब मिले। इसके बाद बालगृह प्रशासन ने अपनी ओर से खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को मामले की सूचना पुलिस को दी गई, और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार, बालगृह में रह रहे 16 बच्चे रावली महदूद स्थित कृपाल शिक्षण संस्थान में पढ़ाई के लिए जाते थे। सोमवार को स्कूल जाने के बाद दोपहर में बच्चों की गिनती की गई, तो तीन बच्चे नदारद थे। स्कूल जाकर जानकारी जुटाने पर पता चला कि ये बच्चे स्कूल से भाग गए थे।

तीनों बच्चों में से एक मुरादाबाद का रहने वाला है, जबकि अन्य दोनों का विवरण फिलहाल उपलब्ध नहीं है। यह बच्चे पिछले एक साल से बालगृह में रह रहे थे और उन्हें भिक्षावृत्ति से बचाकर वहां लाया गया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कई टीमें बच्चों की तलाश में जुटी हुई हैं।

सम्बंधित खबरें