रूड़की। कोहरे के चलते बाईपास पर तीन कारें आपस में भिड़ गईं। गनीमत रही कि किसी को भी चोटें नहीं आईं। इस दौरान कुछ देर के लिए बाईपास पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों कारों को बाईपास से हटवाया और कोतवाली ले आई। तीनों कार सवारों ने कार्रवाई से इन्कार कर दिया।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार, रविवार रात तीन कारें मंगलौर से हरिद्वार की ओर बाईपास से गुजर रही थीं। जैसे ही वह बाईपास ढंडेरी ख्वागजीपुर गांव के सामने पहुंची तो कोहरे के कारण आगे चल रही एक कार के चालक ने ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे आ रही दो कार भी भिड़ गईं। भिड़ंत से तीनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। कार सवारों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।