जेल अधीक्षक के घर से चोरों ने किया हाथ साफ,मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। चोरों ने हरिद्वार जेल अधीक्षक के हल्द्वानी स्थित घर से पानी की मोटर चोरी कर ली। पुलिस को इस घटना की मौखिक शिकायत मिली है, जिसके बाद से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

घटना कोतवाली क्षेत्र के हीरानगर की है, जहां चोरों ने जेल अधीक्षक के घर को निशाना बनाया। हालांकि चोरी का सामान अधिक मूल्यवान नहीं था, लेकिन घटना ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाए हैं।

हीरानगर निवासी मनोज आर्या, जो पूर्व में हल्द्वानी उपकारागार में जेल अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे, वर्तमान में हरिद्वार जेल के अधीक्षक हैं। उनका आवास हल्द्वानी के हीरानगर में है। पुलिस के अनुसार, चोरों ने उनके घर के बाहर लगी पानी की मोटर चुराई।

चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि इस चोरी की सूचना मौखिक रूप से प्राप्त हुई है और जांच जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

सम्बंधित खबरें