हल्द्वानी में मतगणना जारी, गांव के प्रधान बने ये प्रत्याशी

खबर शेयर करें -

नैनीताल ।जिले के हल्द्वानी में पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू होते ही परिणाम आने लगे हैं। रामपुर रोड स्थित एचएन इंटर कॉलेज में मतगणना का कार्य तेज़ी से जारी है। इसी बीच चोरगलिया क्षेत्र के कई गांवों के

खानवाल कटान गांव से पूनम जांगड़ी ने प्रधान पद पर क़रीब 180 वोटों से जीत दर्ज की है। किशनपुर रैकवाल से ऊमा रैकवाल को जीत मिली है। जगतपुर गांव की कमान यशवंत सिंह काकी को सौंपी गई है। वहीं, आमखेड़ा चोरगलिया की प्रधान गीता बुधानी चुनी गई हैं।

सम्बंधित खबरें