ढेला रेस्क्यू सेंटर से दो बाघ दून होंगे शिफ्ट

खबर शेयर करें -

रामनगर । कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखे गए दो बाघों को देहरादून शिफ्ट किया जा रहा है। रविवार को देहरादून जू की टीम रामनगर पहुंचेगी और सोमवार को दून के लिए रवाना होगी।

ढेला रेस्क्यू सेंटर में वर्तमान में बाघ और तेंदुए के दस-दस बाड़े हैं। वर्तमान में बाघ के सभी बाड़े फुल गए हैं जबकि तेंदुए के दो बाड़े खाली चल रहे हैं। मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं आए दिन होने से बाघ और तेंदुओं को रेस्क्यू किया जा रहा है। ऐसे में ढेला रेस्क्यू सेंटर में इन वन्यजीवों के लिए जगह बनाना जरूरी है। नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की गाइडलाइन के अनुसार जिस बाघ के द्वारा किसी व्यक्ति की जान ली गई है, उसे छोड़ा नहीं जा सकता है। ऐसे में बाघों को केवल जू और रेस्क्यू सेंटर में ही रखा जा सकता है।

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की अनुमति के बाद ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखे गए दो बाघों को देहरादून स्थित जू भेजने की तैयारी चल रही है। सीटीआर के निदेशक डॉ. धीरज पांडेय का कहना है कि रविवार को देहरादून जू की टीम रामनगर पहुंचेगी और सोमवार को बाघ देहरादून भेजे जाएंगे।

सम्बंधित खबरें