बाबा तरसेम सिंह की हत्या की कहीं ये वजह तो नहीं, पुलिस के सामने तीन सवाल, जिसने सभी को चौंकाया

खबर शेयर करें -

ऊधमसिंह नगर। 28 मार्च सुबह करीब 6.13 बजे बाबा तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाबा तरसेम सिंह की हत्या की खबर से बृहस्पतिवार को नानकमत्ता में शोक की लहर की लहर दौड़ गई। 

रंजिश: हत्या की वजह रंजिश भी हो सकती है लेकिन यह रंजिश क्या थी, किससे थी ये सवाल अनुतरित हैं। पुलिस जांच में इस एंगल को भी शािमल करने की बात कह रही है। 
इसके अलावा जमीन के विवाद की भी चर्चा है। हालांकि इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस जमीन संबंधित विवाद को भी कारण मानकर जांच में शामिल करने की बात कह रही है। आरोपी गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के सराय के 23 नंबर कमरे में 19 मार्च से रुके थे। एक आरोपी की आईडी पंजाब की मिली है। दूसरे राज्य की आईडी मिलने से हत्या को आतंकवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

सम्बंधित खबरें