देहरादून। प्रदेश के दस जिलों में सोमवार को हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, यूएसनगर में घने कोहरे और देहरादून, हरिद्वार समेत चार जिलों में बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, रविवार को सुबह-शाम मैदानी क्षेत्रों में कोहरा रहा जबकि देहरादून और पहाड़ी जिलों में दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास हुआ।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने रविवार को मौसम को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में एवं पौड़ी, अल्मोड़ा और हरिद्वार में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। यूएसनगर में कोहरा छाया रहेगा। पौड़ी, टिहरी, देहरादून व हरिद्वार में गर्जना के साथ बिजली चमक सकती है। सोमवार और मंगलवार को राज्य के 3000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है। चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है।