ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा पर युवक ने किया ताबड़तोड़ हमला

खबर शेयर करें -

काशीपुर। काशीपुर में घर से ट्यूशन पढ़ने जा रही एक छात्रा पर सरेराह एक युवक ने पाठल से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने बामुश्किल छात्रा को बचाया और सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। वहीं हमलावर युवक मौके से फरार हो गया। घटनाक्रम पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली और युवक की तलाश में जुट गई।

मोहल्ला खालसा निवासी बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा अपनी बहन और एक अन्य छात्रा के साथ शाम करीब पौने चार बजे मोहल्ला पक्काकोट स्थित एक शिक्षिका के घर ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान मोहल्ला कटोराताल स्थित चर्च के पास रहने वाले एक युवक ने मोहल्ला पक्का कोट स्थित बिजली घर के पास तीनों छात्राओं को रास्ते में रोक लिया और बीकॉम की छात्रा पर पाठल से ताबड़तोड़ सिर पर हमला बोल दिया। साथ में जा रही छात्राओं ने बचाव करते हुए शोर मचाया। इसी दौरान पास में ही काम कर रहे पर्यावरण मित्र फावड़ा लेकर युवक की ओर दौड़ पड़े। तब हमलावर युवक पाठल लेकर उन पर भी झपट पड़ा लेकिन लोगों का आता देखकर वह मौके से फरार हो गया।

सम्बंधित खबरें