रामनगर । मालधन ढेला बैराज क्षेत्र में तीन दिन से लापता युवक का शव शुक्रवार को पुलिया में फंसा हुआ मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय पप्पू, पुत्र रमेश कश्यप, निवासी ढेला बैराज के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मालधन चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पप्पू मानसिक रूप से कमजोर था और पिछले तीन दिनों से लापता था। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। शुक्रवार को ग्रामीणों ने ढेला बैराज के पास एक पुलिया में शव फंसा होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के परिजन मेहनत-मजदूरी करते हैं। पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर था। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।