
हरिद्वार। उत्तराखंड में एक वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। युवक के हाथ बंधे थे और उसे जमीन पर लिटाकर क्रूरता से मारपीट की गई। साथ ही, उसके मुंह में बंदूक की नाल डालकर जान से मारने की धमकी दी गई।
बताया जा रहा है कि यह घटना हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुड़लाना गांव में 3 सितंबर को हुई, जब गांव के कुछ लोगों ने एक संदिग्ध युवक को चोर समझकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे न केवल अपमानित किया गया, बल्कि गंभीर शारीरिक हिंसा का भी शिकार बनाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आरोपी युवक के साथ की गई क्रूरता को देख लोग इसे “तालिबानी सजा” कहकर निंदा कर रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई है। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच मंगलौर क्षेत्राधिकारी (CO) विवेक कुमार को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
CO विवेक कुमार ने बयान में कहा, “कोई भी नागरिक कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता। यदि किसी पर शक हो तो पुलिस को सूचना देना ही एकमात्र सही रास्ता है। इस तरह की हिंसात्मक घटनाएं समाज में डर और अराजकता फैलाती हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। पीड़ित युवक का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।