हरिद्वार । एक युवती का पीछा कर रहे एक मनचले को कुछ महिलाओं ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। मनचले ने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और माफी मांगी। आगे से ऐसा करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।
मंगलवार की सुबह एक युवती ज्वालापुर शास्त्रीनगर से भेल की तरफ जाने वाले रास्ते से पैदल जा रही थी। तभी एक युवक बाइक पर उसके पीछे आ गया और उसे रोकने लगा। इसी बीच चार महिलाएं भी वहां से गुजर रही थीं।
युवती को परेशान देखकर महिलाएं रुक गई और उससे पूछा तो उसने युवक पर पीछा करने का आरोप लगाया। जिसके बाद महिलाओं ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसकी धुनाई कर दी। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।