भारी बारिश के बावजूद डटे रहे बागजाला के ग्रामीण

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । खराब मौसम और मूसलाधार बारिश के बावजूद बागजाला गांव में भूमि के मालिकाना अधिकार समेत आठ सूत्रीय मांगों पर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 15 वें दिन भी जारी रहा। भारी बारिश होने के बाद भी बागजाला के ग्रामीण अपनी मांगों के लिए डटे रहे।

धरने की शुरुआत उत्तराखण्ड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि के चलते आ रही आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट के मौन के साथ हुई। धरने के माध्यम से मांग की गई कि आपदा पीड़ितों को केंद्र और राज्य सरकार समुचित राहत और बचाव प्रदान करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करे।

15 वें दिन के धरने पर अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के सचिव वेद प्रकाश, आनन्द सिंह नेगी, उर्मिला रैस्वाल,विमला देवी, वेद प्रकाश, हेमा देवी, दौलत सिंह कुंजवाल, प्रेम सिंह नयाल, वेद प्रकाश, दीवान सिंह बर्गली, मीना भट्ट, हरक सिंह बिष्ट, डा कैलाश पाण्डेय, गोपाल सिंह बिष्ट, चन्दन सिंह मटियाली, मीना , पूजा, हर्षिता टम्टा, ऋषि मटियाली, भगवती आर्य, पार्वती देवी, मो यासीन, मकसूद, विपिन कुमार, गणेश राम, सोहन लाल, महेन्द्र आर्य, आनंद राम, मुकेश कुमार, चेतन मटियाली, भोला सिंह, धनी राम, हेमा, श्यामवीर, भुवन लाल, पुष्पा, मुन्नू देवी, देवकी देवी आदि ग्रामीण शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें