हल्द्वानी। मनोज रजवार पुत्र देवेन्द्र सिंह रजवार निवासी ग्राम कप्तानगंज, कोटाबाग, थाना कालाढूगी, थाना कालाढूंगी में लिखित तहरीर दी गई कि कुछ अज्ञात लोग उसके चचेरे भाई पीडित विक्रम रजवार को गोली मारी गयी है और पीड़ित सुशीला तिवारी अस्पताल में एडमिट है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने सुशीला तिवारी अस्पताल जाकर पीडित(चचेरे भाई) के बयान पर घटना के समय मौके पर मौजूद चश्मदीद गवाहो से घटना के बारे में जानकारी की गयी। पीड़ित और गवाहों से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि ग्राम देचोरी में एक निर्माणाधीन मकान में कुल 07 लोग जुआ खेल रहे थे।
घटनास्थल पर मुकदमे में आरोपी प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू के पास अवैध कट्टा था, जो पहले सभी लोगो को डरा रहा था। पीडित द्वारा बताया कि वह जुए में जीत गया और आरोपी प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू व रितेश कुमार उर्फ बब्ली जुऐ में हार गये। मोन्टू ने कब कट्टे में राउंड डाला पता ही नही चला व रितेश उर्फ बबली ने अपने हाथ में लिया व फायर कर दिया।
पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गोलीकांड में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किया। जिसमें एक अवैध कट्टा व एक अदद खोखा राउंड 7.65 MM के देचोरी गाव को जाने वाले पुराने पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि एक निर्माणाधीन भवन में जुआ खेलना तथा नशे में होने व जुऐ मे हार जाने के कारण घटना को अंजाम देना बताया। आरोपी से बरामदा कट्टे का भी अवैध होना पाया गया।