हैड़ाखान रोड पर तीन जगह आया मलबा, तीन घंटे बंद रही सड़क

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। बारिश के कारण बुधवार सुबह आठ बजे हैड़ाखान रोड पर तीन जगह मलबा आ गया। इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना पर लोनिवि ने सुबह नौ बजे से मलबा हटाना शुरू किया। सुबह 11 बजे सड़क को यातायात के लिए खोला गया। करीब तीन घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।

बुधवार सुबह हुई बारिश से हैड़ाखान रोड किलोमीटर तीन, किलोमीटर आठ मालपा और लुगड़ के पास मलबा आने से बंद हो गई। सड़क बंद होने की सूचना वाहन चालकों ने लोनिवि के अधिकारियों को दी। इसके बाद लोनिवि ने जेसीबी भेजी। लोक निर्माण विभाग के एई मनोज पांडे ने बताया कि तीन जगह मलबा आने के कारण सड़क सुबह आठ बजे से बंद हो गई थी। कहा कि सूचना के बाद सुबह 11 बजे यातायात शुरू करा दिया गया। कहा कि इसके बाद भी मशीनें बचा हुआ मलबा हटाने में लगी रहीं। कहा कि भूस्खलन वाले क्षेत्र में मलब आने का खतरा बना हुआ है। लोनिवि इन क्षेत्रों में लगातार निगरानी कर रहा है।


सम्बंधित खबरें