चोरी की पांच बाइकें हुईं बरामद…मास्टर चाबी से खोलता था लॉक, पुलिस ने रामपुर के युवक को पकड़ा

खबर शेयर करें -

नैनीताल। पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया है। रामपुर निवासी ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की पांच बाइकें बरामद की हैं। उसके खिलाफ रामपुर जिले में भी तीन मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने शुक्रवार को मामले का खुलासा किया। बताया कि हल्द्वानी कोतवाली और बनभूलपुरा थाने में पुलिस ने बाइक चोरी के पांच मुकदमे दर्ज किए थे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी उमेश कुमार के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और पड़ताल की तो 23 वर्षीय साहिल को एफटीआई रोड मेडिकल चौकी से चोरी की अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से यूपी के रामपुर जिले के गांव अजीतपुर थाना सिविल लाइन का निवासी है और वर्तमान में बनभूलपुरा क्षेत्र के इंदिरानगर में किराये पर रहता है। यहां रंगाई-पुताई का काम करता है।
पूछताछ में उसने बाइक चोरी की अन्य घटनाओं को भी स्वीकार किया। बताया कि वह जिस से रैकी करता था वह भी चोरी की थी। पहली बाइक दूर खड़ी कर वह दूसरी चुरा ले जाता था। बाद में आकर बाइक उठा ले जाता था। इसके लिए उसने मास्टर चाबी भी बनवा रखी थी। इन दिनों वह चोरी की बाइकों को बेचने की फिराक में था। अभियुक्त के खिलाफ यूपी के रामपुर जिले में भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त पर थाना सिविल लाइन रामपुर में आर्म्स एक्ट समेत दो मुकदमे और थाना गंज रामपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। टीम में मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल इसरार नबी, प्रह्लाद सिंह और अनिल जौहरी आदि थे।

सम्बंधित खबरें