हरिद्वार । उत्तराखंड से आग की घटना सामने आई है जहां हरिद्वार सिडकुल में एक फैक्ट्री में आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
घटना सोमवार दिन रात की बताई जा रही है हरिद्वार के सिडकुल में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना हुई। कई लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। फैक्ट्री में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया।
फैक्ट्री के आसपास की कई फैक्ट्रियों में भी भगदड़ मच गई। जिस समय आग लगी, उस वक्त कुछ कर्मचारी भी अंदर मौजूद थे। आसपास का मंजर बेहद खौफनाक हो गया था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी आग को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि दमकल कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर फैक्ट्री के अंदर फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया।
फिलहाल सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। कुछ और दमकल गाड़ियों को भी बुलाया गया है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि फैक्ट्री में आग कैसे लगी।
पंखे और इनके पुर्जे बनाने वाली कंपनी में संदिग्ध परिस्थितियों में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सिडकुल से तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद मायापुर से भी तीन गाड़ियां मौके पर बुला ली गई। थाने से सटी कंपनी में तुरंत पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मचारियों की टीम में आग बुझाने में जुट गई।