नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र के एक निजी स्कूल की छात्रा ने अपने ही स्कूल के छात्रों पर उनका पीछा करने व बदतमीजी करने का आरोप लगाया। परिजनों को पता लगने पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ तो मारपीट हो गई और मामला कोतवाली पहुंच गया।
बीते दिनों मल्लीताल निवासी एक छात्रा ने स्कूल के छात्रों पर पीछा कर बदतमीजी करने की बात अपने भाई को बताई थी। छात्रा के भाई ने छात्र को धमकाकर पीटा तो वह अपने बड़े भाई को बुला लाया। जहां दोनो पक्षों के बीच मारपीट हो गई।
मारपीट के बाद छात्रा अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस की ओर से दूसरे पक्ष को भी कोतवाली बुलाया गया। पुलिस की ओर से कार्रवाई की बात पर दोनों पक्ष शांत हो गए। एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि दोनों पक्षों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।